टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक और यादगार प्रदर्शन करने के बाद आज भारतीय एथलीट दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर पदक विजेताओं का शानदार स्वागत किया गया। स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का भव्य स्वागत किया गया। बजरंग पूनिया, दीपक पुनिया, लवलीना बोरगोहेन, रवि दहिया का भी स्वागत किया गया।
#TokyoOlympics gold medalist javelin thrower Neeraj Chopra arrives at Delhi airport from Japan; welcomed by BJP MP Tejasvi Surya and others
(Photo source: Tejasvi Surya's Twitter account) pic.twitter.com/pkyRyYEuGR
— ANI (@ANI) August 9, 2021
टोक्यो से वतन लौटने वालों में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया, रवि दहिया, पुरुष हॉकी टीम के अलावा कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। पदक विजेता एयरपोर्ट से दिल्ली स्थित अशोका होटल जाएंगे, जहां उन्हें एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से रूबरू होंगे।
ओलंपिक में अपने प्रदर्शन पर एथलीट संदीप कुमार ने कहा कि देश सभी खिलाड़ियों को बहुत सम्मान दे रहा है और इस बार टोक्यो ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले तक कड़ी टक्कर देकर भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि आगामी पेरिस ओलंपिक में भारत बहुत कुछ करके दिखाएगा।
Family members & friends of #TokyoOlympics silver medalist wrestler Ravi Dahiya gather to welcome him at Delhi airport
"Residents of our village are very happy. Moments like this are very rare," says Rakesh Dahiya, father of Ravi Dahiya pic.twitter.com/oW6E21PaJn
— ANI (@ANI) August 9, 2021
रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया के परिवार के सदस्य और उनके दोस्त दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। रवि दहिया के पिता राकेश दहिया ने कहा, ‘हमारे गांव के निवासी बहुत खुश हैं। ऐसे क्षण बहुत कम होते हैं।’जापान की राजधानी टोक्यो से पदक विजेता स्वदेश लौट चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक गोल्ड सहित सात पदक जीते।
Delhi: Friends and family members of #Tokyo2020 bronze medalist wrestler Bajrang Punia gather outside Delhi airport to welcome him on his arrival from Japan pic.twitter.com/0HTTl7K7Dn
— ANI (@ANI) August 9, 2021
जदयू के बाद भाजपा के एक और सहयोगी ने की जाति जनगणना की मांग, कहा- बने ओबीसी मंत्रालय
बैंड बाजे पर ‘ये मेरा इंडिया….’ गाना बजाकर भारतीय एथलीट के स्वागत में एयरपोर्ट पर जश्न…बस थोड़ी ही देर में एयरपोर्ट से बाहर आने वाले हैं भारतीय एथलीट। दिल्ली एयरपोर्ट पर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया के स्वागत के लिए उनके समर्थक और परिवारजन एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए।