आज रामनगर में विश्व वानिकी दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने दो ऐसे बयान देकर विवाद खड़े कर दिए जो सुर्खियां बनते जा रहे हैं। आज सरकार की उपलब्धियां गिनाते गिनाते मुख्यमंत्री अपनी मर्यादा भूल गए । उन्होंने दो बच्चे और 20 बच्चों की तुलना में 2 बच्चे वालों को, 20 बच्चे वालों से जलन न करने की बात कही।
दरअसल, मुख्यमंत्री लॉकडाउन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बोल रहे थे कि लॉकडाउन के समय हमने 2 बच्चे वालों को 10 किलो राशन दिया। वहीं 20 बच्चे वालों को एक कुंतल राशन दिया गया। वहीं कुछ लोगों ने उस राशन को बेचकर भी उस समय अपना घर चलाया, लेकिन कुछ लोग 20 बच्चे वालों से जलन भी करने लगे कि 20 बच्चे वालों को एक कुंतल राशन क्यों मिला। उन्होंने कहा कि यह तो आप लोगों को सोचना चाहिए था कि जब दो बच्चे पैदा करें तो उनके पास भी मौका था वह 20 बच्चे पैदा कर सकते थे, यह उनकी कमी। अब जलने से क्या होगा।
इसके बाद कार्यक्रम में आगे मुख्यमंत्री गलाम भारत के इतिहास पर भी ज्ञान देना नहीं भूले। उन्होंने कहा भारत 200 साल अमेरिका का गुलाम रहा. ये वो दौर था जब अमेरिका का सभी देशों पर राज था। मगर आज के समय में इतिहास बदला है।
ब्रिटेन ने किया था भारत पर 200 साल राज
भारत की गुलामी के लिए कोई विशेष दिनांक या वर्ष नहीं बताया जा सकता. 1757 (प्लासी की लड़ाई) के बाद से भारत गुलामी की जंजीरों में जकड़ता चला गया, क्योंकि प्लासी की लड़ाई में बंगाल जैसा एक बड़ा क्षेत्र ब्रिटिशों ने अपने कब्ज़े में ले लिया था जिसके कारण ब्रिटिश धीरे धीरे भारत के अन्य हिस्सों पर पकड़ बनाने में सफल रहे। भारत की सत्ता पर वर्ष 1947 तक राज किया, वर्ष जो कि 190 वर्षों का समय है। इसी कारण आमतौर पर कहा जाता है कि भारत लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजो का गुलाम रहा।
बता दें कि इससे पहले तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने फटी जींस और शॉर्टस को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि औरतों को फटी हुई जीन्स में देखकर हैरानी होती है। उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा।
मोदी की तुलना भगवान से कर चुके हैं तीरथ
इससे पहले तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से कर दी थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से द्वापर और त्रेता युग में भगवान राम व कृष्ण को लोग उनके कामों की वजह से भगवान मानने लगे थे उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले समय में भगवान राम और कृष्ण की तरह मानने लगेंगे।