दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यूपी के बागपत के कुख्यात बदमाश अंकित गुर्जर की बुधवार सुबह हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया, हत्या किसने और क्यों की इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर ही हत्या का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा- अंकित के पास मोबाइल मिली जिसके बाद उसे पीटा गया था।
Delhi | Anil Gujar found dead at Jail Number 3 this morning. Several cases, including that for murder and robbery, were registered against him. Cause of death is being ascertained: Tihar Jail officials
— ANI (@ANI) August 4, 2021
वहीं पुलिस बता रही कि जेल के भीतर कैदियों के बीच आपसी झगड़ा हो गया जिसमें अंकित की मौत हो गई, पर परिजन ये मानने को तैयार नहीं हैंं। बता दें कि अंकित बागपत के खैला गांव का था, जहां पूर्व प्रधान विनोद की हत्या करके फरार हो गया था, पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया था।
दक्षिण दिल्ली निवासी अनिल पर अंबेडकर नगर, बदरपुर, संगम विहार और मालवीय नगर में कई मामले दर्ज हैं। अपने विरोधी तेवतिया गिरोह के प्रिंस उर्फ प्रिंस बिहारी की हत्या अनिल ने की थी। उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
राजभर ने की स्वतंत्र देव से मुलाकात, बोले- राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता
वहीं, उत्तर प्रदेश में भी इसके खिलाफ काफी मामले दर्ज हैं। दिल्ली की स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले इसके साथी विक्की उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया था। विक्की पर 75 हजार रुपये का इनाम था। विक्की पर हत्या के सात मामले समेत दिल्ली व उत्तर प्रदेश में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें नोएडा सेक्टर 63 से एक कंपनी के मैनेजर को 2019 में अगवा करने का भी आरोप अंकित गुर्जर पर था।