मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अपने बॉयफ्रेंड के साथ विंटर वेकेशन पर हैं। कृष्णा ने इस वेकेशन से अपनी कई फोटोज शेयर की हैं।
कृष्णा ने अपनी एक बिकिनी फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में कृष्णा अपने टैटू को भी फ्लॉंट कर रही हैं। कृष्णा की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। सभी उनकी बॉडी और टैटू को लेकर कमेंट कर रहे हैं। कृष्णा के भाई टाइगर ने भी उनकी इस फोटो पर कमेंट किया है।
टाइगर ने इस पर बहन की टांग खींचते हुए ये गंदा इमोजी डाला है। कृष्णा और इबान को डेटिंग करते हुए काफी समय हो गया है। वहीं इबान और टाइगर श्रॉफ 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। इबान को लंबे समय तक ये ही नहीं पता था कि टाइगर की कोई बहन भी है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ये खबर काफी वायरल हुई थी कि कृष्णा और इबान ने शादी कर ली है, लेकिन इस बारे में जब कृष्णा से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि यह मजेदार है। कई खबर में बताया गया कि हमने चुपचाप शादी कर ली है। यही नहीं, मेरी मां (आएशा श्रॉफ) ने भी मुझसे पूछा कि क्या चल रहा है?
यूपी प्रेस क्लब : नववर्ष के स्वागत में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने दी सुंदर रंगारंग प्रस्तुतियां
जब दोनों के रिलेशन को लेकर फैमिली के रिएक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था। वह ज्यादा दखल नहीं करते हैं। वह मेरे फैसले पर विश्वास करते हैं। परिवार के लोग ऐसे मामले में शामिल होते हैं, लेकिन मैं अपना समय लेना चाहती हूं और इन बातों को अभी सिर्फ हमारे बीच रखना चाहती हूं।