Site icon News Ganj

कोरोना से लोग कम परेशान हैं, जो इस जाम ने बढ़ा दिया झाम

Traffic Jam on Loharli toll

नोएडा । गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 91 स्थित लोहारली टोल प्लाजा (Loharli toll) पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे तीन किलोमीटर लंबा जाम (Traffic Jam) लग गया और तमाम प्रायासों के बावजूद दोपहर तक जाम नहीं खुल पाया था।

लोहारली टोल पर लगा तीन किलोमीटर लंबा जाम

पुलिस का कहना है कि बुलंदशहर जिले में पंचायत चुनाव है, जिसकी वजह से लोग नोएडा, दिल्ली व गाजियाबाद से बुलंदशहर स्थित अपने पैतृक गांवों में मतदान करने जा रहे हैं जिससे टोल पर भारी भीड़ है।

कोरोना ने लगाया चारधाम यात्रा पर ग्रहण, सिर्फ इन्हें मिली पूजन दर्शन की अनुमति

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 91 स्थित लोहारली टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार को जाम की सूचना मिलने पर यातायात पुलिस और दादरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और टोल कर्मियों से बातचीत कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने बताया कि आज बुलंदशहर में पंचायत चुनाव है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बड़ी संख्या में बुलंदशहर के लोग रहते हैं और पंचायत चुनाव में मतदान करने जा रहे हैं जिसकी वजह से जाम लग गया है। जल्द ही जाम खुलवा लिया जाएगा।

Exit mobile version