हादसे में दो घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि शेष अन्य 4 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में किया जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बसों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया है।
नानपारा-बहराइच रोड पर हुई दूसरी घटना
जिले में बीती सोमवार की रात प्रवासियों को बहराइच से नानपारा की तरफ ले जा रही एक जीप थाना मटेरा क्षेत्र अंतर्गत किशुनपुर माफी चौराहे पर खड़ी ट्रक (नंबर-MP 06 HC 1018) में टकरा गई। इस घटना में जीप सवार 10 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जीप के अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसमें गम्भीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच भेजवाया गया।
घायलों के नाम
सोहन पासवान, ओंकार, छोटू, सनेही लाल निवासी गण बुझिया थाना नानपारा जनपद बहराइच, प्रवीण कुमार निवासी बनिया फाटा, मुकीम खान निवासी सोनरई थाना मटेरा जनपद बहराइच, जाहिद शेख निवासी नारायनपुर कला थाना नानपारा जनपद बहराइच, मनोज कुमार निवासी माघी थाना नानपारा जनपद बहराइच। वहीं दो अन्य व्यक्तिओं का नाम पता अज्ञात है