सीतापुर: यूपी के सीतापुर (Sitapur) जिले के कुछ गांवों में रविवार को तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और नौ झुलस गए है। इस हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीतापुर (Sitapur) के जिलाधिकारी अनुज सिंह के अनुसार, सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और वे सभी फिलहाल खतरे से बाहर हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
अनुज सिंह ने कहा, सीतापुर जिले के कुछ गांवों में बिजली गिरने की घटना की सूचना मिली, जहां तीन लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
राष्ट्रपति चुनाव: अपनी उम्मीदवारी के समर्थन के लिए रांची जाएंगी द्रौपदी मुर्मू
सीतापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।