Site icon News Ganj

मिर्जापुर: सड़क किनारे तीन शव बरामद

Mirzapur Crime News

Mirzapur Crime News

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में सड़क किनारे तीन शव बरामद किए गए हैं। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौजूद है। शव के पॉकेट से मिली डायरी में उसका पता रोहतास बिहार का मिला है।
जालौन: शराब माफियाओं को पकड़ने गए सिपाहियों को ग्रामीणों ने पीटा

चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदुपुर गांव में सड़क के किनारे तीन शव फेके मिले। हत्या कर शवों को सड़क किनारे फेका गया था। घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर की घटना है। शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। तीनों शव सड़क किनारे चार पहिया वाहन के कवर से ढके गए थे। सुबह ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी. तीनों के चेहरे पर धारदार हथियार के निशान पाए गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता के अनुसार-

हत्या के बाद तीनों के शवों को सड़क किनारे फेंका गया। एक की जेब से एक जिंदा कारतूस पाई गई। दूसरे की जेब से प्राप्त डायरी और डीएल पाया गया। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक जांच की टीम मौजूद है। शव के पॉकेट से मिली डायरी में उसका पता रोहतास बिहार का मिला है।

Exit mobile version