Site icon News Ganj

मुलेठी में छिपे हजारों गुण, आइये जानें खूबसूरती बढ़ाने में कतनी मददगार

लखनऊ डेस्क। मुलेठी कई बीमारियों में दवा का काम करती है। क्या आपको पता है कि मुलेठी सेहत के लिए ही नहीं आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी रामबाण साबित हो सकता है। मुलेठी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार साबित होती है। आइए जानें कैसे –

ये भी पढ़ें :-रोजाना करें 2 करी के पत्ते का सेवन, लिवर से जुड़ी समस्या हमेशा के लिए होगी दूर 

1-यदि आपको कमजोरी महससू हो रही हो तो आप दूध के साथ मुलेठी के पाउडर को लेना शुरू कर दें। एक चम्मच मुलेठी पाउडर को आप घी और शहद मिला कर भी लें। इससे आपका दिल भी महफूज रहेगा।

2-पेट में अल्सर कि शिकायत हो तो मुलेठी का ठंडा काढ़ा पीना चाहिए। ये पेट को ठंडा रखता है और पेट के घाव को भरने का काम करता है। टीबी में भी ये फायदेमंद होता है।

3-अगर आपके चेहरे पर बहुत दाग-धब्बे हों, या चेहरा काला सा हो गया है तो आप मुलेठी के पाउडर को ग्लिसरीन ओर नींबू के रस में मिला कर पेस्ट की तरह लगाएं। सूखने पर धो दें। साथ ही मुलेठी का काढ़ा पीएं ताकि ये आपके ब्लड की गंदगी को साफ कर स्किन को चमकदार बनाए।

Exit mobile version