लखनऊ डेस्क। बादाम हमारे पौष्टिक आहार का एक हिस्सा है बादाम खाने के जहां हजारों फायदे हैं वहीँ भारी नुकसान भी हैं। कई बार लोगों को ये पता नहीं होता कि कितना बादाम खाना चाहिए। इसे जरूरत से ज्यादा खाने से सेहत को नुकसान हो सकता है। जानिए इसे खाने का सही तरीका –
ये भी पढ़ें :-Karwa chauth 2019: गर्भावस्था में व्रत दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान
1-बादाम हड्डियों और मसल्स को मजबूत बनाता है क्योंकि इसमें विटामिन डी, कैल्शियम और मैग्निशियम प्रचुर मात्रा में होता है।
2-बादाम बालों के साथ स्किन के लिए भी बेहद अच्छा होता है। विटामिन ई और प्रोटीन बाल को मजबूत बनाते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
3-भीगे बादाम में विटामिन बी कांप्लेक्स होता है और ये कैंसर को रोकता है।
4-बादाम खाने से दिल संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।