Site icon News Ganj

सिर पर तेल लगाने के सुने होंगे हजारों फायदे, अब जानें इसके नुकसान

लखनऊ डेस्क  आजतक आपने बालों में तेल लगाने के फायदों के बारे में सुना होगा कि तेल लगाने से बालों में चमक आती है, टूटे हुए बालों की मरम्मत होती है और बाल घने होते हैं क्या आप जानते हैं कि  सिर पर तेल लगाने के कई बड़े नुकसान भी होते हैं नहीं जानते तो आज हम आपको बताने जा रहें हैं।  इसके नुकसान के बारे में –

ये भी पढ़ें :-प्रदूषण का कहर: दिल्ली के स्कूल 14 और 15 नवंबर को किये गए बंद 

1-बाल धोने से कुछ घंटे पहले अपने बालों पर तेल लगाएं या फिर कोशिश करें कि रात को सोते समय तेल से सिर की मसाज करें और सुबह उठते ही बालों को शैम्पू कर लें। इससे ज्यादा समय के लिए सिर पर तेल लगा रहा तो नुकसान हो सकता है।

2- बालों पर तेल हमेशा अपनी स्कैल्प के हिसाब से लगाएं। बालों में उतना ही तेल लगाएं जितना बालों को नमी सोखने में आसानी हो। अगर जरूरत से ज्यादा तेल लग गया है तो चेहरे पर आने लगा है तो चेहरे को सबसे पहले किसी कपड़े से पोछ लें।

3- कई बार सिर पर ज्यादा तेल लगे होने की वजह से सिर पर बनने वाली ज्यादा नमी की वजह से चेहरे पर मुंहासे और दाने भी होने लगते हैं। सिर पर लगा तेल कई बार चेहरे पर भी लग जाता है जिसकी वजह से चेहरे पर गंदगी जमा होकर मुंहासे पैदा हो जाते हैं।

Exit mobile version