Site icon News Ganj

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझानों में इस पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका

Assembly Election Results

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के वोटों की गिनती चल रही है। शुरुआती रुझान कांग्रेस पार्टी (Congress) के लिए निराशाजनक हैं। पश्चिम बंगाल में ज्यादातर सीटों के रुझान आ गए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी कहीं दिखाई नहीं दे रही है।

कांग्रेस पार्टी को इस बात की उम्मीद थी कि वह बेहतर प्रदर्शन कर अपनी स्थिति को मजबूत करेगी, लेकिन रुझानों में केरल से लेकर असम तक वह संघर्ष से बाहर दिखाई दे रही है।

इन तीन राज्यों में सत्तारूढ़ दलों की वापसी, द्रमुक को यहां मिल रही बढ़त

असम में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन वहां से भी उसके लिए अच्छी खबर नहीं है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी काफी आगे चल रही है। रुझानों में वह बहुमत को पार कर चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि केरल में हर पांच साल के बाद सत्ता बलदती रही है लेकिन, वहां भी कांग्रेस खाली हाथ खड़ी है।

वह वामपार्टियों से काफी पीछे चल रही है। हालांकि, राहुल गांधी केरल से ही लोकसभा में चुनकर आए हैं। लेकिन, उनका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। कांग्रेस केरल में भी विफल होती दिख रही है। पुदुचेरी भी कांग्रेस के हाथ से निकलता दिख रहा है।

Exit mobile version