ऑफिस में फाइलों को इस दिशा में रखें, तरक्की के खुल जाएंगे रास्ते

51 0

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए फाइलों (Files) को रखने  के स्थान के बारे में। बड़े-बड़े कार्यालयों में, कंपनी में या ऑफिस में फाइलों या महत्वपूर्ण कागजों को रखने के लिये एक निश्चित स्थान होता है, जिसे अभिलेखागार कहा जाता है। अंग्रेजी में इसे ‘अकाईव’ कहा जाता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार जितनी इम्पोर्टेन्ट पैसे रखने की जगह होती है, उतनी ही इम्पोर्टेन्ट फाइलों को रखने की जगह भी होती है। इसलिए अकाईव या अभिलेखागार के लिये भी उचित दिशा का चयन किया जाना बहुत ही जरूरी है। क्यूंकि फाइलों के आधार पर ही पूरे ऑफिस का सिस्टम चलता है।

फिर चाहे वो फाइलें हार्ड कॉपी में हों या सॉफ्ट कॉपी के रूप में किसी सीडी आदि में हो। तो वास्तु के अनुसार इन फाइलों को बनाये जाने वाले कमरे के लिये आप नैऋत्य कोण, यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा या केवल दक्षिण या पश्चिम दिशा का चुनाव कर सकते हैं।

Related Post

shiva temple

विश्व का एकमात्र मंदिर जहां भोलेनाथ के साथ उनकी पुत्री अशोकासुंदरी भी हैं विराजमान

Posted by - July 21, 2022 0
सावन (Sawan) के इस महीने में भक्तगण शिव मंदिरों (Shiva Temple) में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। देशभर में भगवान…