Site icon News Ganj

दिवाली पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, मिलेगा मनचाहा फल

लखनऊ डेस्क। दीपावली पर यदि आप मां लक्ष्‍मी के अष्‍टलक्ष्‍मी स्‍वरूप की क पूजा-आराधना करते हैं तो आपको अभीष्‍ट फल की प्राप्ति होने के साथ ही धन, वैभव और ऐश्‍वर्य की प्राप्ति होती है। यदि मनुष्‍य को जीवन में लक्ष्‍मी को प्राप्‍त करना है तो अष्‍टलक्ष्‍मी रहस्‍य जानना जरूरी है-

ये भी पढ़ें :-दिवाली पर चार दिन बंद रहेंगे बैंक, आज जारी की हड़ताल 

1-मां लक्ष्‍मी के इस स्‍वरूप की पूजा करने से व्‍यक्ति को समाज में सम्‍मान, यश और ऐश्‍वर्य की प्राप्ति होती है। इनकी आराधन करने से व्‍यक्ति में विद्वता और विनम्रता आती है। अन्‍य लोग  जो शत्रुता रखते हों, उनका व्‍यवहार भी प्रेममय हो जाता है।

2-वाहन लक्ष्‍मी का रूप इन वाहनों के उचित प्रयोग का मार्ग भी सुनिश्चित करती है और दुर्घटना से बचाव करती हैं। बहुत से घरों में ऐसा भी देखने में आता है कि वाहन तो होता है, लेकिन इसका प्रयोग ठीक से नहीं होता। लक्ष्‍मी माता की कृपा से ऐसी स्थिति में सुधार आता है।

3-मां लक्ष्‍मी के धन लक्ष्‍मी स्‍वरूप की पूजा करने से रुपये-पैसे के रूप में लक्ष्‍मी की प्राप्ति होती है और ऐसे संयोग बनते हैं कि आपके घर में पैसों का आगमन होता रहे। वहीं मां का यह स्‍वरूप घर में बरकत लेकर आता है और व्यर्थ में धन का व्यय नही होता है

 

 

Exit mobile version