लखनऊ डेस्क। अदरक केवल बीमारियों के इलाज में काम आता है साथ ही ये खूबसूरती में भी इजाफा करता है। अदरक के सेवन से रक्त संचार दुरुस्त होता है जिससे त्वचा निखर जाती है और झुर्रियां दूर होती हैं।आइये जानें अदरक के फायदे –
ये भी पढ़ें :-
1-अदरक के रस को किसी जलन वाले हिस्से पर रखने से आराम मिलता है। कई तरह के फेस मास्क में अदरक का प्रयोग होता है।
2-इससे त्वचा से दाग-धब्बे और मुंहासे दूर होते हैं। अदरक के एंटीसेप्टिक गुणों के कारण ही चेहरे से कील-मुंहासे दूर होते हैं।
3-अदरक के तेल के प्रयोग से सिर से डेंड्रफ दूर होते हैं।अदरक के प्रयोग से रक्त संचार ठीक होता है जिससे सिर के- बाल तेजी से बढ़ते हैं।