बालों की हर समस्या होगी दूर, इस्तेमाल करें ये हेयर मास्क

81 0

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इसके साथ-साथ स्किन और बालों (hair) पर भी फर्क साफ नजर आ जाता है। बालों की बात करें तो असमय सफेद बाल होगा, अधिक मात्रा में बालों का झड़ना, डैंड्रफ, दोमुंहे बाल जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए हम कई तरह के केमिकल युक्त प्रडोक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं जिससे हमारे बाल और अधिक ऑयली या फिर बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे में आप चाहे तो किचन में मौजूद इस खास चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेथी सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर के साथ-साथ फास्फोरस, आयरन, कैल्शियम, सोडियम, पोटैशियम, प्रोटीन, जिंक जैसे गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी  गुण पाए जाते हैं। जिसका सेवन रोजाना करपने से आपकी स्किन हेल्दी रहने के साथ-साथ सफेद बालों से भी छुटकारा मिलता है। जानिए बालों में कैसे करें इस्तेमाल।

  • एलोवेरा और मेथी दोंनों में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों को आसानी से हेल्दी रख सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा पेस्ट, 2 चम्मच मेथी का पाउडर और 1 बड़ा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें। आधा से एक घंटा लगा रहने के बाद साफ पानी और शैंपू से धो लें। सप्ताह में एक बार इस मास्क का करें इस्तेमाल।
  • अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से काफी परेशान हैं तो मेथी और नींबू का हेयरमास्क आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए 3 चम्मच मेथी के बीज को रात को पानी में भिगो दें। दूसरे दिन इसका पेस्ट बना लें और इसमें 4-5 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसे अपने बालों के स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। आधा से एक घंटा लगा रहने के बाद साफ पानी और माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
  • इस हेयर मास्क के लिए एक बाउल में 2 चम्मच मेथी के बीज का पेस्ट, 1 चम्मच आंवला का पाउडर और 2 चम्मच अरंडी का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। करीब 1 घंटा लगा रहने के बाद शैंशू से बालों को धो लें।

Related Post

CM Yogi

पश्चिम बंगाल में योगी की हुंकार-दीदी, BJP का विरोध करते-करते भगवान राम का भी विरोध करने लगी हैं

Posted by - April 3, 2021 0
हावड़ा। पश्चिम बंगाल और असम में दो चरणों के मतदान के बाद अब अगले चरण के लिए चुनावी घमासान चरम…
JAVDEKAR

महाराष्ट्र मामले पर हंगामे के बाद राज्यसभा स्थगित, जावड़ेकर बोले- गृह मंंत्री कर रहे वसूली, पूरे देश ने देखा

Posted by - March 22, 2021 0
नई दिल्ली । देश की संसद में सोमवार को महाराष्ट्र में 100 करोड़ की वसूली का मुद्दा गूंजा। संसद के…
President Ram Nath Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुचेंगे बनारस, मां गंगा की आरती में होंगे शामिल

Posted by - March 13, 2021 0
वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind)  आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं, जहां वह काशी…