Site icon News Ganj

चेहरे से दाग धब्बों को दूर करेगा ये पैक

प्रदूषण के कारण या धूप में जाने की वजह से कई बार चेहरे पर गहरे धब्बे (Blemishes) हो जाते हैं. जिससे आपका चेहरा ख़राब होता है. इसके लिए आप कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते होंगे जिससे आपकी ये परेशानी दूर हो जाये. लेकिन बता दें, शहद भी आपकी मदद कर सकता है. शहद से बने फेसपैक को इस्तेमाल किया जाये तो आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर किये जा सकते हैं. जानते हैं शहद के फायदे.

शहद के फेसपैक में नींबू का रस, दूध और बादाम मिलाया जाता है. ये त्वचा पर पड़े काले धब्बों और उसके रूखेपन के लिए एक परफेक्ट उपचार है.

नींबू का रस डेड स्किन सेल्स एक्सफोलिएट करता है और साथ ही, त्वचा से गंदगी भी हटाता है. बादाम में विटामिन ई होता है जो स्किन टोन को हल्का करता है और वहीं, दूध में बेटा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है जो डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाता है.

शहद में  एंटीबैक्टीरियल तत्व स्किन के बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी लड़ते हैं. इसमें एंजाइम्स होते हैं जो आपकी त्वचा तो सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाते हैं.

शहद फेसपैक बनाने और लगाने का तरीका

Exit mobile version