इसके सेवन से तेजी से कम होगा मोटापा, आज ही डाइट में करें शामिल

55 0

शरीर में बहुत सारा फैट (Fat) का इकट्ठा हो जाना मोटापा होता है. ये समस्या आज कल काफी आम हो गयी है. मोटापे के कारण शरीर में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. इसलिए अपने वजन को नियंत्रित करना बेहद आवश्यक है. अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो हम आपको ऐसी ड्रिंक (Drink) बताते हैं जिसे रोजाना पीने से आपके शरीर का मोटापा जल्द ही घटने लगेगा.

वजन घटाने में असरदार नींबू पानी और काले नमक का कॉम्बिनेशन

अक्सर आपने लोगों को वजन घटाने के लिए खाली पेट गुनगुना पानी पीते हुए देखा होगा। अगर आप इस गुनगुने पानी में नींबू का रस और चुटकी भर काला नमक मिला दें तो ये आपके शरीर के जमा फैट को पिघलाने का काम करेगा। नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है। इसके साथ ही कैलोरी में कम और एंटीऑक्सीडेंट और कई खनिजों भी होते हैं। पानी पीने से पेट भरा रहेगा और शरीर हाइड्रेटेड भी रहेगा। वहीं काला नमक भी कई खनिजों का स्त्रोत है। इसके सेवन से भी शरीर को कई फायदे होते हैं।

वजन घटाने के अलावा ये भी होते हैं नींबू और काला नमक के फायदे

डाइजेशन रहता है बढ़िया

नींबू और काले नमक को रोजाना खाली पेट गुनगुने पानी में डालकर पीना सेहत के लिए अच्छा रहता है। ये ना केवल शरीर से बढ़ा फैट पिघलाता है बल्कि डाइजेशन सिस्टम भी ठीक रहता है। ये इन डाइजेशन की समस्या को खत्म करता है और सुबह आप अच्छे से फ्रेश भी हो जाएंगे। इसके साथ ही मेटाबॉलिज्म को मजबूत करता है।

एसिडिटी की समस्या कम करता है

इसके सेवन से गैस की समस्या में भी आराम मिलता है। इसके साथ ही त्वचा से संबंधित कई रोगों से निजात दिलाने का काम करता है। भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स होने की वजह से ये उच्च रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी नियंत्रित करता है।

ऐसे बनाएं नींबू और काले नमक का वेट लॉस ड्रिंक

  • सबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी कर लें
  • अब इसमें 2 चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी काला नमक डालें
  • इसे अच्छे से चम्मच से मिला लें
  • सुबह के समय रोजाना इसे खाली पेट पी लें
  • रोजाना इसे पीने से वजन कुछ ही दिन में घटने लगेगा
  • इस ड्रिंक के साथ एक्सरसाइज करें तो आपको जल्द फायदा दिखने लगेगा

Related Post