Site icon News Ganj

इस दिन न तोड़े तुलसी का पत्ता, ऐसे व्यक्ति ने की पूजा तो होगी निष्फल

तुलसी

तुलसी

लखनऊ। हिंदू धर्म और शास्त्रों में तुलसी का विशेष स्थान है। इतना ही नहीं कहा जाता है कि तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय हैं। बताते चलें कि तुलसी के पौधे पांच प्रकार के होते हैं। इनमें श्याम तुलसी, राम तुलसी, विष्णु तुलसी, वन तुलसी और नींबू तुलसी शामिल है।

अमिताभ बच्चन के लुक की तरह फिल्म का नाम भी अनोखा ‘गुलाबो सिताबो’

जानें तुलसी का पत्ता तोड़ने के नियम

बताते चलें कि, तुलसी का पत्ता तोड़ने के भी नियम हैं। ऐसा नहीं है कि आप किसी भी वक्त और किसी भी दिन जाकर तुलसी का पत्ता तोड़ ले। शास्त्रों के अनुसार तुलसी का एक रूप लक्ष्मी का भी होता है। इतना ही नहीं तुलसी का एक अवतार राधा का भी माना गया है। तुलसी को घर में रखने के भी विशेष नियम होते हैं।

तुलसी का पत्ता तोड़ने से पहले इस खास मंत्र का उच्चारण करना चाहिए-
‘मातस्तुलसि गोविंद हृदयानंद कारिणी।
नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते।।’

Exit mobile version