मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी जब भी किसी समारोह का हिस्सा बनती हैं तो लोगों की नजर सिर्फ उनपर ठहर जाती हैं। मुस्कुराते चेहरे पर हमेशा सादगी, ये खासियत ही सनी लियोनी की असली पहचान है।
कबीर ने सनी से उनका फोन नंबर मांग लिया, लेकिन सनी ने अपने पति पति डेनियल वेबर का नंबर दे दिया
हाल ही में सनी मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर पहुंची थीं यहां कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा खूब जोरो शोरों से होने लगी। स्पॉटबॉय के मुताबिक, कैलेंडर लॉन्च के इवेंट में सनी लियोनी की मुलाकात मशहूर अभिनेता कबीर बेदी से हुई। बातों ही बातों में कबीर ने सनी से उनका फोन नंबर मांग लिया, लेकिन सनी ने अपना नंबर देने की जगह अपने पति पति डेनियल वेबर का नंबर दे दिया। अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी बनी पॉर्न स्टार, बोली- पिता ने करियर चुनाव में दिया साथ
हालांकि इस बात की सच्चाई की पुष्टि newsganj.com नहीं करता है। इस बार डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए भूमि पेडनेकर, सैफ अली खान,सनी लियोनी, विद्या बालन, जॉन अब्राहम, विकी कौशल,परिणीति चोपड़ा, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, अनन्या पांडे, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी और कृति सेनन ने फोटोशूट करवाया है।
चर्चा में रहते हैं कबीर बेदी
फिल्मों के अलावा कबीर बेदी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने चार शादियां की हैं। उनकी चौथी बीवी परवीन दुसांज उनसे करीब 29 साल छोटी हैं। कबीर ने अपने 70वें जन्मदिन पर साल 2016 में परवीन से शादी कर ली थी। परवीन मॉडल और एक्ट्रेस के अलावा टीवी प्रोड्यूसर भी हैं। शादी से पहले परवीन कई सालों तक कबीर के साथ लिव इन में रहीं।