Thieves

पिता के तेरहवीं में गया बेटा, उधर चोरो ने घर पर बोला धावा

317 0

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके के एलडीए कॉलोनी में बेखौफ चोरो (Thieves) ने एक बंद मकान को निशाना बना। घर का ताला तोड़कर आलमारी के लॉकर से लाखो रुपयों के आभूषण समेत हजारो रुपये नगदी पार कर दी। पड़ोसियों से सूचना मिलते ही, घर वापस लौटे दंपत्ति ने घर का सामान बिखरा देख तप कंट्रोल पर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कृष्णानगर इलाके के एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी मकान संख्या सी-309 में रहने वाले धीरेन्द्र कुमार भारती पुत्र शिवदयाल भारती अपनी पत्नी संग रहते है। पीड़ित के मुताबिक बीते 28 जून को उनके पिता का आकस्मिक देहांत हो गया था वह घर में ताला बंद कर अपनी पत्नी संग अपने मूल निवास ग्राम उदयपुर जिला लखीमपुर खीरी गए थे।

सरंम्भा पुल के पास नहर में उतराता मिला अज्ञात महिला का शव

वहीं पड़ोसियों द्वारा 2 जुलाई को घर में ताला तोड़कर चोरी की जानकारी मिली। जिसके बाद आनन-फानन में घर पहुंचकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था और अलमारी के लॉकर में रखे हुए लगभग सात लाख के कीमती आभूषण व 30 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गए। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पीड़ित के मुताबिक चोरी हुई ज्वैलरी में कंगन, चेन, हाथ की रिंग, कान की रिंग, पेन्डेंट, पायल एवं बिछुआ सहित सोना,चाँदी हीरा की ज्वैलरी शामिल थी।

सरकारी स्कूल में हाथ जोड़कर नहीं, बांधकर होती थी प्रार्थना

Related Post

AK Sharma

एके शर्मा ने कम्यूनिटी हाल बकवल को दी 29 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

Posted by - April 4, 2023 0
मऊ/लखनऊ। प्रदेश के  नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  आज शाम को नगर पालिका कम्यूनिटी हाल बकवल…