गरबा डांस करते वक्त बालों को बांध कर ही रखा जाता है लेकिन केवल एक ही स्टाइल में बाल बांध बांधकर आप अगर बोर हो गयी हैं तो आइए हम बताते हैं आपको कुछ नए ट्रेंड। इन दिनों क्रॉस रोल, रोज पैटल से लेकर मरमेड हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में हैं।
लो बन
लाइन्स इस हेयर स्टाइल को बनाने में सिर्फ 15-20 मिनट का वक्त लगता है। ये बेहद सोबर लगती है। इसे लहंगे के साथ ही साड़ी पर भी बना सकते हैं। गरबे के अलावा ये रिसेप्शन व छोटे-मोटे फंक्शन में भी बना सकते हैं।
ट्विस्टेड
इसमें एक-एक लेयर को ट्विस्ट किया जाता है। इसे बनाने में 20-30 मिनट का समय लगता है। पूरे में एक्सेसरीज नहीं लगाना चाहतीं तो सिर्फ एक या दो बड़े फूल लगा लें।
रोज पैटल हेयर
ये इन दिनों सबसे अधिक ट्रेंड में है। इसे बनाने में 30 मिनट का वक्त लगता है। इसमें चोटी बनाई जाती है फिर पैटल्स बनाने के लिए लेयर्स निकाली जाती हैं। इसका आकार गुलाब के फूल जैसा होता है। ये चनिया-चोली के साथ ही साड़ी पर भी सुंदर लगती है।