Site icon News Ganj

फिल्मों में महिला पात्रों की रचना बखूबी करते हैं ये फिल्मकार : म्रुनल ठाकुर

Mrunal Thakur

Mrunal Thakur

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री म्रुनल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने कहा कि कुछ ही फिल्मकार ऐसे हैं, जो अपनी फिल्मों में महिला किरदारों को समान रूप में दिखाते हैं। म्रुनल ने बताया कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा उन फिल्मकारों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों में महिला पात्रों की रचना बखूबी करते हैं।

उन्होंने बताया कि बेहद कम फिल्मकार ऐसे होते हैं, जो अपनी कहानी की कल्पना कुछ इस ढंग से करते हैं, जिसमें महिला पात्रों को भी बराबरी का फुटेज मिले। राकेश के काम की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इनमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी फिल्म के महिला किरदारों को किस खूबसूरती के साथ रचा है।

रूस का दावा: कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी 95 फीसदी प्रभावी, ये होगी कीमत

चाहे वह ‘रंग दे बसंती’ में सोहा अली खान द्वारा निभाया गया सोनिया का किरदार हो या ‘दिल्ली 6’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ में शामिल अन्य महिला चरित्रों की बात हो। उनकी फिल्मों में महिलाओं के ये किरदार यादगार रहे हैं। म्रुनल आने वाले समय में मेहरा की अगली फिल्म ‘तूफान’ में फरहान अख्तर के साथ नजर आने वाली हैं।

Exit mobile version