Site icon News Ganj

अपना स्‍टेमिना बढ़ाने के लिए करें ये उपाय

चाहे आप मैराथन के लिए ट्रेनिंग ले रही हों या घर के आस-पास किसी बच्चे का पीछा कर रही हों, स्‍टेमिना (Stamina) बढ़ाने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। स्‍टेमिना (Stamina) वह शक्ति और एनर्जी है जो आपको लंबे समय तक शारीरिक या मानसिक प्रयास को बनाए रखने की अनुमति देती है।

जब आप कोई एक्टिविटी कर रहे हों तो अपनी स्‍टेमिना बढ़ाने से आपको असुविधा या तनाव सहने में मदद मिलती है। यह थकावट को भी कम करता है। ज्‍यादा स्‍टेमिना होने से आप कम एनर्जी का उपयोग करते हुए अपनी डेली एक्टिविटी को हाई लेवल पर कर सकती हैं।

स्‍टेमिना (Stamina) बढ़ाने के कुछ गोल्‍डन उपाय हैं। आइए ऐसे ही कुछ रूल्‍स के बारे में डाइटिशियन सिमरन सैनी जी से आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें।

भरपूर नींद लें

8 घंटे की अच्छी नींद शरीर और दिमाग दोनों को अच्छा आराम देती है और स्‍टेमिना में सुधार करती है। जी हां हेल्‍दी जीवन की दिशा में भरपूर नींद सबसे आवश्यक कदम है लेकिन अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। यदि आप स्‍टेमिना बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको ऐसा कभी नहीं करना चाहिए।

 

आपके नाखून भी पड़ जाते है काले और बदलता है उनका रंग, तो ये है उसकी वजह

Exit mobile version