नारियल तेल में छुपे है ढेरों हेल्थ बेनेफिट्स, जाने इसके फ़ायदे

1022 0

लाइफस्टाइल डेस्क.   नारियल तेल जिसे अंग्रेजी में कोकोनेट ऑयल कहा जाता है, आपकी हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है. नारियल तेल को सदियों और पीढ़ियों से इस्तेमाल में लाया जा रहा है. नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट, फैटी एसिड, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल, विटामिन-ई, विटामिन-के, जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.  ये आपकी सेहत के साथ-साथ आपके शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद है. आइए इस तेल से जुड़े फायदों के बारे में जाने…

सर्दी में धूप सेंकना सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जाने कैसे

1. वजन घटाने में सहायक

नारियल तेल में फैटी एसिड के गुण पाए जाते हैं जो आपके वजन को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकते हैं. खासतौर पर वर्जिन कोकोनेट पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है.

2. पाचन तंत्र करे ठीक

अगर आप अपने खाने में नारियल तेल का इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपका पाचन तंत्र भी सुचारू रूप से काम करेगा. अगर किसी व्यक्ति को गैस. कब्ज या पेट में जलन की समस्या है, तो आप नारियल तेल से बने खाने का इस्तेमाल करें. इसलिए अपने कुकिंग ऑयल को कोकोनट ऑयल से बदल दें या इसका इस्‍तेमाल सलाद और लड्डू आदि में करें.

3. डायबिटीज को रखे कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है क्यूंकि  वर्जिन कोकोनट ऑयल में डायबिटीज कंट्रोल करने की क्षमता होती है.

4. बैक्‍टीरियल और वायरल इन्‍फेक्‍शन को करे दूर

वर्जिन नारियल तेल में एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण होते हैं जो इन्‍फेक्‍शन पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया को मारने में मदद करते हैं. साथ ही इसमें एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. जो आपको वायरल इन्फेक्शन से बचाने में मदद कर सकते हैं. ये दस्त की समस्या को भी नही होने देता.

5. हड्डियों की समस्या से छुटकारा

नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं. जो हड्डियों और ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या में राहत पहुंचाने में मदद कर सकता है. हड्डियों के दर्द और हड्डियों को कमजोर होने से बचाने के लिए नारियल तेल से बने खाने का सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है.

6. स्किन एलर्जी में राहत पहुचाए

अधिकांश त्वचा एलर्जी में नारियल तेल का उपयोग सबसे सुरक्षित माना जाता है. त्‍वचा की एलर्जी, एक्जिमा, सोरायसिस आदि में नारियल का तेल बहुत लाभकारी होता है. यह एक तरह की एंटी-फंगल दवा है.

 

Related Post

malaika arora

मलाइका अरोड़ा बोली-कोई वैक्सीन बना दो भाई, वरना जवानी निकल जायेगी

Posted by - September 13, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। इसके बाद से वह कोरोना…

जन्नत के नाम पर बच्चों को मरवाते हैं ये लोग – राज्यपाल मलिक

Posted by - October 22, 2019 0
जम्मू कश्मीर। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने हालिया बयान में नेताओं पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा यहां जितने समाज, धर्म,…
फिल्म 'शर्माजी की बेटी'

जंगली पिक्चर में स्त्री रोग विशेषज्ञ का किरदार निभायेंगे आयुष्मान खुराना

Posted by - February 28, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म में स्त्री रोग विशेषज्ञ का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।…