Site icon News Ganj

आर्थिक संकट से है परेशान तो देखें उपाए, घर में लाएं ऊंटों का जोड़ा

Camels

Camels

लखनऊ: वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के मुताबिक ऊंट (Camels) की मूर्ति शुभ मानी जाती है। घरों में ऊंट की मूर्ति को रखने का प्रचलन राजस्थान के अलावा देश के कई राज्यों में होता है। माना जाता है कि ऊंट (Camels) के जोड़ों को घर में रखने से तरक्की और कार्यों में सफलता मिलती हैं। वास्तु शास्त्र में ऊंट को कठिन परिश्रम के प्रतीक के रूप में बताया गया है। नौकरी, व्यवसाय और आर्थिक बाधाओं को दूर करने में जोड़ों में रखे ऊंट की मूर्ति बहुत सहायक होती है।

मूर्ति रखने की सही दिशा

ऊंट के जोड़े की मूर्ति को घर में रखने से कई लाभ प्राप्त होते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इसे घर के ड्राइंग रूम या लिविंग रूम में उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ ही रखें।

नौकरी और व्यापार में तरक्की

अगर किसी व्यक्ति को अपने करियर में लगातार परेशानियां मिल रही तो ऐसे व्यक्ति को ऊंट की मूर्ति अपने व्यवसाय स्थल या ऑफिस में लगाना चाहिए।

Ashadh Purnima: कब है आषाढ़ पूर्णिमा? जानें स्नान-दान मुहूर्त

धन आगमन के रास्ते खुलते हैं

घर में ऊंट की मूर्ति रखने से घर की आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहती है साथ ही धन संबंधित समस्याएं नहीं आतीं। यदि ऊंट की मूर्ति को जोड़ों में रखें, तो इससे धन आगमन के नए रस्ते खुलते है।

यमुना में डूबे चार चिराग, मचा कोहराम, तीन शव बरामद

Exit mobile version