Site icon News Ganj

सेहत के खजाने छुपे हैं इस अमरुद में! जी भरकर खाएं और बीमारियां दूर भगाएं

लखनऊ डेस्क। अमरुद! जी हां अमरूद एक ऐसा फल है जो हर किसी का फेवरेट होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह केवल एक स्वाद भरा फल नहीं बल्कि आपको स्वस्थ्य रखने के लिए इसमें ढेरों गुण मौजूद हैं। रिसर्च के मुताबिक अमरूद हाई बल्ड प्रैशर मरीजों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है, क्योंकि यह सोडियम के नकारात्मक प्रभावों को कम करता है लेकिन क्या आपको पता है कि यह वजन घटाने में भी अहम भूमिका निभाता है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए अमरूद रामबाण का काम करता है। अमरूद शरीर में इन्सुलिन को बढ़ाने में मदद करता है।

अमरूद में काफी मात्रा में फाइबर होता है जो वजन घटाता है तो पाचन क्षमता का ठीक होना बेहद जरूरी है और फाइबर पाचन शक्ति को बढ़ाने में अहम रोल निभाता है।

यह सलाह दी जाती है कि जिन फलों में कैलोरी की मात्रा कम हो उन्हें वजन घटाने का अहम स्रोत माना जाता है और अमरूद उन फलों में से एक है।

अमरूद को प्रोटीन का भी अच्छा स्रोत माना गया है। प्रोटीन भूख से जुड़े हार्मोन ‘ग्रेलिन’ को नियंत्रित करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

अमरूद में बी बिटामिन्स जैसे बी1, बी3, बी6 और फोलेट मौजूद होता है और यह सभी शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए काफी अहम हैं।

Exit mobile version