टेक डेस्क। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के जल्द ही शानदार फीचर्स लॉन्च करने जा रहा है हाल ही में व्हाट्सएप के नए डिसअपियरिंग फीचर को बीटा टेस्टर पर देखा गया था। जिसके बाद यूजर्स अब बीटा वर्जन पर इन फीचर्स को टेस्ट कर सकेंगे। कंपनी लंबे समय से इन आगामी फीचर्स पर काम कर रही थी।
ये भी पढ़ें :-TikTok को टक्कर देने के लिए गूगल जल्द लॉन्च करेगा नया ऐप
आपको बता दें व्हाट्सएप ग्रुप वाले यूजर्स सबसे पहले इसका उपयोग कर पाएंगे। जैसे ही उपभोक्ता इस फीचर को एक्टिवेट करेंगे, तो भेजे गए मैसेज समय सीमा के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। इसके अलावा गायब हुए मैसेज को दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकेगा। वहीं, एप ने इस फीचर को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें :-ग्राहकों के लिए BSNL ने फिर से लॉन्च किया यह सस्ता प्लान, मिलेगी इतने दिनों की वैधता
जानकारी के मुताबिक एंड्रॉयड और आईफोन डिवाइस के व्हाट्सएप में जल्द ही डार्क मोड आने वाला है। इसके लिए व्हाट्सएप काफी पहले से काम कर रहा है। डार्क मोड आने के बाद और उसे ऑन कर देने के बाद रात में स्क्रीन का बैकग्राउंड अपने-आप ब्लैक हो जाएगा।