Share Market

बजट के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट पर खुला शेयर बाजार

733 0

बिजनेस डेस्क। आज सोमवार यानि सप्ताह का पहला कारोबारी का दिन हैं। वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बीते शनिवार को शेयर बाजार में 10 सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15.27 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के बाद 39,720.26 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के बाद 11,653 के स्तर पर खुला।

वहीं दूसरी तरफ चीन में कोरोनावायरस ने निवेशकों का मूड पूरी तरह से बिगाड़ दिया। 23 जनवरी के बाद आज चीनी शेयर बाजार खुला और इसमें 9.1 फीसदी की गिरावट आई। चीन की करेंसी युआन में डॉलर के मुकाबले एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

दिग्गज शेयरों का ये रहा हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज आईओसी, जी लिमिटेड, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फिन्सर्व, एशियन पेंट्स और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, टाटा मोटर्स, पावकर ग्रिड, एचडीएफी, इंफ्राटेल, रिलायंस, अडाणी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर भी डाले नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और ऑटो लाल निशान पर खुले। वहीं आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और फार्मा हरे निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 34.51 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के बाद 39,701.02 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 34.40 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के बाद 11,627.45 के स्तर पर था।

रिसर्च : तेज दिमाग चाहिए तो इन चीजों का करें सेवन

डॉलर के मुकाबले 71.65 के स्तर पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया तीन सप्ताह के निचले स्तर पर यानी 71.65 के स्तर पर खुला। इसमें 32 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।  इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.33 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन में एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट

एक फरवरी यानी शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश किया था। इसलिए शनिवार को भी भारतीय शेयर बाजार खुला था। आम बजट से शेयर बाजार खुश नहीं दिखा। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट आई।

सेंसेक्स 987.96 अंक यानी 2.43 फीसदी की गिरावट के बाद 39,735.53 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 318.30 अंक यानी 2.66 फीसदी की गिरावट के बाद 11,643.80 के स्तर पर बंद हुआ। यह एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।

Related Post

CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री से मिले संसदीय राजभाषा की उप समिति के सदस्य व सांसद

Posted by - February 25, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) से मंगलवार को विधानसभा में संसदीय राजभाषा समिति गृह मंत्रालय की प्रथम उप समिति…
आणुविक विज्ञान

विद्यार्थियों ने जानी आणुविक विज्ञान की आधुनिक प्रयोगशाला तकनी​क

Posted by - February 14, 2020 0
लखनऊ। सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान द्वारा ‘जिज्ञासा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ‘आधुनिक प्रयोगशाला तकनीकों’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन…