नई दिल्ली। शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में मजबूती आते हुए देखी गई। सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी देखी गई, तो निफ्टी 18,200 के आसपास कारोबार करता हुआ देखा गया। लेकिन बाजार की यह तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया और सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती तेजी को गंवा दिया। फिलहाल सेंसेक्स 252 अंकों की गिरावट के साथ 60,569 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 101 अंकों की गिरावट के साथ 18,018 के स्तर पर है।
आज के कारोबार में बैंकिंग और फायनेंशियल शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया।
तिमाही नतीजों के बाद ICICI Bank के शेयर में जहां 8 फीसदी का उछाल आया। सेंसेक्स 30 का यह शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया। वहीं एक्सिस बैंक, एमएंडएम और एनटीपीसी, हिंडाल्को और ओएनजीसी को भी फायदा हुआ। आंकड़ों के अनुसार समझें तो ICICI बैंक का शेयर करीब 46 रुपये की तेजी के साथ 805.25 रुपये के स्तर पर खुला। ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 159.35 रुपये के स्तर पर खुला। एक्सिस बैंक का शयेर करब 12 रुपये की तेजी के साथ 828.30 रुपये के स्तर पर खुला। मेटल और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी देखी गई है. वहीं, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
फिलहाल सेंसेक्स में 272 अंकों की गिरावट के साथ 60, 560 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, निफ्टी 103 अंकों की गिरावट के साथ 18017 के स्तर पर ट्रेड करता हुआ देखा गया है.
वहीं, पिछले 30 शेयरों वाला सूचकांक 101.88 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 60,821.62 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 63.20 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 18,114.90 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,697.70 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत बढ़कर 85.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।