लखनऊ डेस्क। प्रदेश सरकार इस बार दीपावली और छठ पूजा पर बाजारों व गांवों की रौनक बरकरार रखने के साथ ही घरों को रोशन रखने के लिए प्रदेश में चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी। 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक ‘राउंड द क्लॉक’ बिजली दी जाएगी।
ये भी पढ़ें :-कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों को मिले फांसी की सजा – साध्वी प्राची
आपको बता दें विभाग अभी प्रतिदिन 17 हजार मेगावाट की आपूर्ति कर रहा है, जबकि दीपावली के लिए अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था कर ली गई है, जिससे चौबीसों घंटे आपूर्ति की जा सकेगी। आपूर्ति बनाए रखने के लिए ऊर्जा विभाग ने अधिकारियों को जल्द से जल्द ब्रेकडाउन ठीक करने के निर्देश दिए गए है जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें :–सप्ताह के चौथे दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, जानें आज का हाल
जानकारी के मुताबिक रात में गड़बड़ी ठीक करने का जिम्मा क्विक रिस्पांस टीम को सौंपते हुए ऊर्जा विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया है। उपभोक्ता इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने पर भी आपूर्ति जारी रखने के लिए विभाग ने ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की है। है। लखनऊ में जहां 70 ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध रहेंगे, वहीं बड़े महानगरों में 25 और छोटे शहरों में 10 से अधिक ट्रॉली ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था की गई है।