मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाइन व एसओजी टीम को एक बड़ी एवं उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार की ओर से दो लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस टीम में अभिषेक यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी एसओजी, उम्मेद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, उपनिरीक्षक अनीत कुमार, सुनील नागर, थाना सिविल लाइन, उपनिरीक्षक, सुनील शर्मा, हेड का0 ब्रहम्मप्रकाश, जोगेन्द्र कसाना, विजय मावी, भूपेन्द्र भाटी, एसओजी तथा कान्सटेबल रूपक नागर, गुरनाम सिंह, अमित कुमार, एसओजी, का0 धीरज मावी थाना सिविल लाइन व का0 चालक शिवम यादव, एसओजी शामिल है।
हाईकोर्ट ने टीकाकरण पर दी टिप्पणी
जनपद मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाइन व एसओजी टीम द्वारा विगत डेढ़ वर्षो से पश्चिमी उ0प्र0 में अपमिश्रित शराब बनाने वालों व अपमिश्रित शराब में प्रयुक्त होने वाली सामग्री (ढक्कन, रैपर, होलोग्राम, ईएनए) आदि सप्लाई निर्माण करने वाले शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध अभियान चलाकर शराब माफियाओं की कमर तोड़ी गयी। इसी कड़ी में अभियुक्त चमनलाल को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर आज थाना हर्ष विहार, औद्योगिक क्षेत्र मण्डोली, दिल्ली पर नकली शराब के ढक्कन बनाने वाली फैक्ट्री श्री श्याम पैकर्स को सील किया गया। उक्त फैक्ट्री अभियुक्त सुरेश कटवा की है।
उल्लेखनीय है कि फैक्ट्री में अवैध शराब के ग्लोब्स स्प्रिट लिमिटेड बहरोड के 2 हजार ढक्कन, बेब डिस्ट्रलरी के 4 हजार ढक्कन, सरसादी लाल के लगभग 2 हजार ढक्कन, सोम डिस्ट्रलरी प्रा0लि0 छिंदवाड़ा म0प्र0 के लगभग 30 हजार ढक्कन, वैलकम डिस्ट्रलरी प्रा0लि0 छत्तीसगढ़ एक्साइज के लगभग 2 लाख ढक्कन, छत्तीसगढ़ डिस्ट्रलरी प्रा0 लि0 के 01 लाख 80 हजार से अधिक ढक्कन बरामद कर कुल 4 लाख 18 हजार से अधिक ढक्कन सीज किये गये तथा फैक्ट्री में अवैध ढक्कन बनाने वाली 03 बड़ी मशीनों को भी सीज किया गया।