पांच किलो प्याज खरीदते देख आया शादी का रिश्ता!

लड़के को पांच किलो प्याज खरीदते देख आया शादी का रिश्ता! वीडियो वायरल

721 0

नई दिल्ली। सोशल मीडियो वीडियो मेकिंग प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर आजकल प्याज़ के बढ़ते दाम के माहौल को देख कर लोग इस पर फनी वीडियो बना रहे हैं। महंगी प्याज़ की मार को लेकर टिकटॉक पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। आइए देखते हैं कुछ फनी वीडियोज़।

इस वीडियो में एक आदमी खाना खा रहा है, और नज़ारा कुछ ऐसा है कि उसके सामने धागे में प्याज़, टमाटर लटके हुए है। वह आदमी एक बार खाता है और फिर प्याज सूंघ लेता है। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, और इसे अब तक 1.5 करोड़ लोग लाइक कर चुके हैं।

दूसरे वीडियो इससे भी ज़्यादा मज़ेदार है और लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक बच्चा कह रहा है कि ‘अभी मैं प्याज़ की दुकान पर पांच किलो प्याज ले रहा था। तो पास वाली आंटी अपने पति से बोलीं कि यह लड़का अपनी रिया के लिए कैसा रहेगा?

इसके अलावा एक वीडियो में देखा जाए तो सड़क पर जा रही है एक लड़की को रास्ते में पड़े हुए 600 रुपये के साथ प्याज़ भी दिखाई देता है, लेकिन लड़की पैसों की जगह प्याज़ को लेकर भाग जाती है। इस वीडियो को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और मज़े ले रहे हैं।

Related Post

एक्टर गौरव दीक्षित को एनसीबी ने किया गिरफ्तार; एमडी, ड्रग्स, चरस घर से बरामद

Posted by - August 28, 2021 0
टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने गिरफ्तार किया। गौरव को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार…