जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा है कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी के विजन पर फिर से विश्वास जताया है। वहां के जागरुक मतदाता ने विकसित भारत, विकसित हरियाणा के लिए वोट देकर बड़े जनादेश के साथ भाजपा को जिताया है। इसके लिए वहां की जनता बधाई की पात्र है।
उन्होंने (CM Bhajan Lal) मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं और जो करते हैं, वही कहते हैं। इसलिए पूरे देश की जनता में उनके प्रति अटूट विश्वास है। जबकि, कांग्रेस लूट, झूठ और अफवाहों का सहारा लेकर राजनीति करती है। आज हरियाणा की जनता ने कांग्रेस की इस राजनीति को नकार कर करारा जवाब दिया है।
उन्होंने (CM Bhajan Lal) कहा कि जब मैं हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए गया था, तो वहां की जनता के भारी उत्साह को देखकर मैंने साफ कहा था कि हरियाणा में जीत की हैट्रिक बनेगी।
झूठ की घुट्टी पर भारी पड़ी है विकास की गारंटी…, हरियाणा में जीत पर बोले पीएम मोदी
उन्होंने (CM Bhajan Lal) विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में होने जा रहे चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी। यहां तक कि 2029 के लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा चौथी बार भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
उन्होंने (CM Bhajan Lal) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व को इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा भाजपा की पूरी टीम को इस जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने हरियाणा चुनाव प्रभारी सतीश पूनियां, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ और राजस्थान के कार्यकर्ताओं को भी हरियाणा चुनाव में की गई अथक मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।