Site icon News Ganj

देश में एक्टिव केस की संख्या 19 लाख के पार

corona cases in india

corona cases in india

ऩई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरसस संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को देश में 2,73,810 नए मामले सामने आए। भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 19 लाख (active cases in the country crosses 19 lakhs) से ज्यादा हो चुकी है, जो कुल संक्रमित केस का 12.18 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से भारत के कुल एक्टिव केस का 65.02 फीसदी है। वहीं रविवार को एक दिन संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें (1619) दर्ज की गई। बढ़ते केस को देखते हुए बिहार सरकार ने भी 15 मई तक नाइट कर्फ्यू (रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक) लगाया है। वहीं स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, अन्य शैक्षणिक संस्थान, सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान 15 मई तक बंद रहेंगे।

इसके अलावा राजस्थान सरकार ने भी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर आज से 3 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाया है। वहीं देश में अब तक 12.38 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

Exit mobile version