Site icon News Ganj

नया साल ला रहा है कई नई फिल्मों की सौगात,जिसमे शामिल है महाभारत जैसी बड़े बजट की फिल्में भी

मुंबई। हमारा देश भारत फिल्मों और क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशंसक देश है,नए साल की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में भारत में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट की 100 फिल्में रिलीज होंगी। वहीं, सबसे ज्यादा महंगी फिल्म महाभारत भी इसी साल बननी शुरू हो जाएगी। इसे पूरा होने में 4 से 5 साल लग सकते हैं। बजट 1,000 करोड़ रु. का है। इसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन, सनी दिओल, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, रेखा, विद्या बालन, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर जैसे कई बड़े नाम शामिल करने की कोशिश की जा रही है। फिल्म के निर्माता बाहुबली फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली होंगे।

जैसे की हमने आपको पहले भी कहा कि भारत के लोग फिल्मों के ससे ज़्यादा प्रशंसक हैं वहीँ भारत में एक फिल्म देखने पर औसतन 200 रुपए खर्च होते हैं। एक व्यक्ति साल में औसतन तीन फिल्में देखता है। इस हिसाब से एक व्यक्ति फिल्म देखने पर साल में औसतन 600 रुपए खर्च करता है। केबल टीवी पर साल में 200 रुपए खर्च होते हैं।

कुल मिलकर 2019 फिल्म जगत के लिए कौन कौन से नई सौगात लता है और दर्शकों के खाते में कितनी बढ़िया फिल्मे आती हैं इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

Exit mobile version