नया साल ला रहा है कई नई फिल्मों की सौगात,जिसमे शामिल है महाभारत जैसी बड़े बजट की फिल्में भी

1081 0

मुंबई। हमारा देश भारत फिल्मों और क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशंसक देश है,नए साल की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में भारत में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट की 100 फिल्में रिलीज होंगी। वहीं, सबसे ज्यादा महंगी फिल्म महाभारत भी इसी साल बननी शुरू हो जाएगी। इसे पूरा होने में 4 से 5 साल लग सकते हैं। बजट 1,000 करोड़ रु. का है। इसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन, सनी दिओल, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, रेखा, विद्या बालन, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर जैसे कई बड़े नाम शामिल करने की कोशिश की जा रही है। फिल्म के निर्माता बाहुबली फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली होंगे।

जैसे की हमने आपको पहले भी कहा कि भारत के लोग फिल्मों के ससे ज़्यादा प्रशंसक हैं वहीँ भारत में एक फिल्म देखने पर औसतन 200 रुपए खर्च होते हैं। एक व्यक्ति साल में औसतन तीन फिल्में देखता है। इस हिसाब से एक व्यक्ति फिल्म देखने पर साल में औसतन 600 रुपए खर्च करता है। केबल टीवी पर साल में 200 रुपए खर्च होते हैं।

कुल मिलकर 2019 फिल्म जगत के लिए कौन कौन से नई सौगात लता है और दर्शकों के खाते में कितनी बढ़िया फिल्मे आती हैं इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

Related Post

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने किया खुलासा,असली महिला पुलिस पर आधारित है’मर्दानी’

Posted by - December 8, 2019 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘मर्दानी 2’ लेकर आ रही हैं। इस फिल्म को…

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: आयुष्मान-विक्की सहित इनको मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

Posted by - August 9, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। नेशनल अवॉर्ड की घोषणा हो गई है. फिल्म ‘अंधाधुन’ ने बेस्ट हिंदी फिल्म सहित तीन अवॉर्ड जीते है…