टेक डेस्क। WhatsApp बिजनस का इंतजार कर रहे iOS यूजर्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है। पिछले महीने iOS के लिए लॉन्च हुए इस ऐप को अब ऐपल यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है। ससे पहले आईओएस के लिए व्हाट्सऐप बिजनेस के बीटा वर्जन की काफी दिनों से टेस्टिंग हो रही थी।
ये भी पढ़ें :-कंपनी बोर्ड का बड़ा फैसला, BSNL में 54 हजार कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
आपको बता दें भारत में एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप का बिजनेस ऐप पहले से मौजूद है। व्हाट्सऐप के बिजनेस ऐप को एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।वहीँ WhatsApp ने ये बिजनेस ऐप लॉन्च करते हुए कहा है, ‘आज हम iOS के लिए WhatsApp Business ऐप ला रहे हैं। एक साल से WhatsApp Business के एंड्रॉयड वर्जन दुनिया भर के लाखों बिजनेस ने अपनाया है।
ये भी पढ़ें :-व्हाट्सएप फेक न्यूज के लिए लाया Enquiry Centre, जाने मैसेज भेजने का नंबर
जानकारी के मुताबिक छोटी या बड़ी कंपनियां व्हाट्सऐप पर अपना बिजनेस अकाउंट बनाकर अपने ग्राहकों से आसानी से जुड़ सकती हैं। व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप की खासियतों की बात करें इसमें मैसिंज के लिए कुछ खास टूल्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स भी हैं।