Site icon News Ganj

इंस्पेक्टर साहब का सीयूजी मोबाइल ले उड़ा बंदर, तलाश में जुटी पुलिस

Monkey

Monkey

बागपत: यूपी के बागपत (Baghpat) में बुधवार को बिनौली थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाने के इंस्पेक्टर साहब (Inspector sir) का सीयूजी नंबर वाला मोबाइल फोन एक बंदर लेकर फरार हो गया। इस मामले के बाद से इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मी मोबाइल (Mobile) खोजने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी ने बंदर (Monkey) को ढूंढा और उसके हाथों से मोबाइल छुड़वा पाए, इसके सभी ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक बिनौली थाना इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी बुधवार की सुबह अपने क्वाटर में बैठे हुए थे तभी एक बंदर अंदर घुसा और मेज पर रखा सीयूजी नंबर वाला मोबाइल लेकर भाग गया। इंस्पेक्टर ने मोबाइल को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें मोबाइल का कुछ पता नहीं चला, जब वह क्वार्टर की छत पर गए तो पता चला कि एक बंदर उनके मोबाइल को लिए हुए बैठा हुआ है।

यह भी पढ़ें : World Tuberculosis Day: 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प

इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने बंदर से फोन को छुड़वाने के लिए उसके सामने ब्रेड, लड्डू रोटी डाले, लेकिन बंदर ने फोन नहीं छोड़ा। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बंदर ने मोबाइल छोड़ा, इसके बाद ही इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : टॉफी खाने से हुई चार बच्चों की मौत का कुत्ते ने खोला राज़

Exit mobile version