Site icon News Ganj

छोटी बच्ची ने जवान के छुए पैर, भावुक होकर जताया प्यार, Viral VIDEO

Little girl

Little girl

नई दिल्ली: एक छोटी सी बच्ची (Little girl) ने सुरक्षाकर्मी के पैर छू लिए, इसके बाद जवान भी भावुक हो गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख चारों ओर इस बच्ची के माता पिता की जमकर तारीफ होने लगी। यह वीडियो किसी मेट्रो स्टेशन का लग रहा है। जहां तीन सीआरपीएफ जवान खड़े होकर बात करते नजर आ रहे हैं। तभी एक छोटी बच्ची उनके पास आती है और एक जवान के पास जाकर खड़ी हो जाती है।

जवान भी उसे बड़े प्यार से देखता है, मगर तभी बच्ची झुककर उस जवान के पैर छू लेती है। यहां देख जवान भावुक हो जाता है और बच्ची का चेहरा पकड़कर उसे प्यार करने लग जाता है और फिर उसे वीडियो बनाने वाले उसके परिजनों के पास भेज देता है।

https://twitter.com/VIKASHMOHTA90/status/1547897909550907392?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1547940365549744132%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es3_&ref_url=https%3A%2F%2Frplnews.in%2Fnational%2Fsmall-girl-touch-feet-of-soldier-video_11831.html

इस छोटी बच्ची के साथ-साथ उनके माता-पिता की जमकर प्रशंसा हो रही है। वीडियो को अब तक कई व्यूज मिल चुके है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस वीडियो पर रिएक्ट कर लिखा – इस बेटी को आशीर्वाद एवं परिवार को आभार बिटिया को उत्तम संस्कार देने के लिए।

जल्द बनवाए घर, बढ़ने लगे सरिया-सीमेंट के दाम

Exit mobile version