Site icon News Ganj

गैंग का ऐलान, मूसेवाला के हत्यारों की सूचना देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

Musewala

Musewala

चंडीगढ़: गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग (Bhuppi Rana Gang) ने फेसबुक पर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्यारों की सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। संदेश में लिखा है कि सभी भाइयों, बहनों, माताओं और बड़ों को सत श्री अकाल, मैं आप सभी के साथ एक बात साझा करना चाहता हूं। अब उन्होंने हमारे भाई दलेर जाट सिद्धू को मार डाला है, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और नाम गोपनीय रखा जाएगा।

सक्रिय हैं कई ग्रुप

बंबीहा ग्रुप से जुड़े गैंग सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और यह भी दावा कर रहे हैं कि उनके किसी भी गैंग का सिद्धू मूसेवाला के साथ कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग को टारगेट कर हैं और हत्या का बदला लेने की धमकियां दे रहे हैं। हालांकि पंजाब हाईकोर्ट में आज ही सरकार ने खुलासा किया है कि मूसेवाला का नाम हत्या को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में दर्ज ही नहीं है।

दादा ने अपनी मासूम पोती के साथ किया ऐसा काम, जानकर खौलेगा आपका खून

पहले भी दी है चेतावनी

भूप्पी राणा गैंग नीरज बवाना और बंबीहा ग्रुप के सहयोगी हैं। बीते बुधवार को दिल्ली स्थित नीरज बवाना गिरोह ने पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या के मद्देनजर जवाबी हमला करने की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फेसबुक पोस्ट में गिरोह ने केवल दो दिनों में परिणाम देने की कसम खाई है। पोस्ट को ‘नीरज बवाना दिल्ली एनसीआर’ नाम के एक फेसबुक प्रोफाइल द्वारा अपलोड किया गया था।

खुशखबरी! REET में आवेदन करने की लास्ट डेट फिर बढ़ी

Exit mobile version