नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी गुरुवार को भिवानी और महेंद्रगढ़ में जनसभा को संबोधित कटे हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा अनुच्छेद 370 हटाना और जम्मू-कश्मीर का मसला देश का अंदरुनी मामला है। कांग्रेस इसे अंतरराष्ट्रीय मसला बनाने में क्यों जुटी हुई है।
Defence Minister Rajnath Singh in #Haryana: Jammu & Kashmir is an internal matter of India. I want to ask the Congress party, do they want to internationalise the Kashmir issue? #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/iSTAxODxOG
— ANI (@ANI) October 17, 2019
ये भी पढ़ें :-आवश्यकता के ज्यादा खाने से बढ़ जाती हैं समस्याएं, लोगों को हमेशा कम खाना चहिए – हर्षवर्धन
आपको बता दें उन्होंने आगे कहा विजयदशमी पर शस्त्र पूजा के दौरान जब मैंने राफेल पर ऊँ लिखा तो लोगों ने सवाल उठाए कि ऐसा क्यों किया। मैं राहुल जी से पूछना चाहता हूं कि शस्त्र पूजा में ऊँ नहीं लिखता तो क्या लिखता। वे ही बता दें कि मुझे क्या लिखना चाहिए था।
Defence Minister Rajnath Singh: Vijaydashmi par shastra pooja ki parampara hai. Jab meine Rafale plane par ‘Om’ likha toh logon ne kaha ki ‘Om’ kyun likha. Mein Rahul Ji se poochna chahta hun ki shastra pooja mein ‘Om’ nahi likhta toh kya likhta? #Haryana https://t.co/B6w8HxzNT5 pic.twitter.com/HsVFFsi9tT
— ANI (@ANI) October 17, 2019
ये भी पढ़ें :-FATF ने नहीं दी पाक को राहत, फरवरी 2020 तक रहेगा ग्रे लिस्ट में
जानकारी के मुताबिक कहा कांग्रेस को पता नहीं क्यों मिर्ची लग गई, जबकि जनहित में यह काम किया गया है और इससे विकास के कई रास्ते खुले हैं। अगर कांग्रेस वाकई देश का भला चाहती है, इस फैसले से खुश होना चाहिए।