लखनऊ। मार्च माह शुरू होने के साथ ही पारे के तीखे तेवर भी शुरू हो गए हैं। मंगलवार को सुबह हवा के झोंकों के बीच खुशनुमा अहसास करा रहे। मौसम के तेवरों ने अचानक दोपहर के समय तेज धूप संग पसीना छुड़ाया।
तेज धूप के चलते दिन का अधिकतम पारा 30 डिग्री की ओर बढ़ चला
लोग सड़क पर सीधी धूप से बचते हुए नजर आए। इसके पहले, सोमवार को तेज धूप के चलते दिन का अधिकतम पारा 30 डिग्री की ओर बढ़ चला। यह पांचवें दिन 29.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 16 डिग्री दर्ज किया गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चूंकि आसमान इन दिनों साफ है, हवा का पैटर्न रुक-रुक कर बदल रहा है। इसलिये तेज धूप से पारा अधिक दर्ज हो रहा है। बृहस्पतिवार के बाद से बदलाव की संभावना है।
पिछले साल कूल-कूल थे मार्च के शुरुआती दिन
मार्च 2020 की अपेक्षा मार्च 2019 के शुरुआती दिन कूल-कूल रहे। अधिकतम तापमान जहां शुरुआती तीन दिनों में 25 के ऊपर नहीं गया था, वहीं मौजूदा दिनों में ये 28 से 30 के बीच दर्ज हुआ है।
मार्च 2019 व मार्च 2020 के तापमान की तुलना
मार्च, 2020
दिन अधिकतम न्यूनतम
02 मार्च 29.6 16.0
01 मार्च 28.2 17.0
मार्च, 2019
02 मार्च 24.3 10.2
01 मार्च 23.2 09.1