ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर इलाके से सामने आई एक हैरान कर देने वाली घटना में रविवार को स्कूटी पर सवार एक विकलांग (Handicapped) व्यक्ति की दंपती ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक दंपति जिसे पीड़िता का रिश्तेदार बताया जा रहा है, वायरल वीडियो में विकलांग व्यक्ति की लाठी-डंडों से उस पर हमला करते दिखाई दे रहे है। मारपीट को संपत्ति विवाद (Property dispute) का नतीजा बताया जा रहा है।
"This video is from the Jevar of Greater Noida, Uttar Pradesh going
where a disabled person He is beaten with a stick, his scooty is
broken, he cannot even stand with a handicap. If it happens, then he is killed again" !!pic.twitter.com/GRfEYmpFqS
— RAIES AHMAD (@RAIESAH93933369) March 29, 2022
जैसे ही दंपति ने कई बार हमला किया तो गजेंद्र के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने खुद को बचाने की कोशिश की। आरोपियों ने पीड़िता की स्कूटी भी तोड़ दी। पीड़िता ने कथित तौर पर आरोपी जुगेंद्र से स्कूल लीज पर लिया था। कोरोना वायरस महामारी के दौरान, आरोपी ने किराएदारों को स्कूल किराए पर दिया था जिसके कारण विवाद हुआ। रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।