प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में फाफामऊ की रहने वाली युवती ने ऑपरेशन करके अपना सेक्स जेंडर (Gender) चेंज करवाया है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती का ऑपरेशन करके सेक्स जेंडर (Gender) बदल दिया है। खुशबु (बदला हुआ नाम) की युवती ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से सेक्स चेंज 14 जून को करवाया था। फिलहाल युवती डॉक्टरों की निगरानी में है अभी उसे करीब 6 माह तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ेगा।
डॉ. मोहित जैन ने बताया कि एक से डेढ़ साल के अंदर वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगी और फिर शादी कर सकेगी। करीब 20 साल की खुशबु ग्रेजुएशन की छात्रा है और वह एक लड़की से प्यार करती है। उन दोनों ने साथ जीने-मरने का वादा किया। खुशबु ने अपने परिवार के लोगों से बताया कि वह एक लड़की से शादी करना चाहती है, तो माता-पिता चौंक गए. इसे पागलपन बताते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी।
केजरीवाल की दिल्ली को नहीं हिला सकी बीजेपी, उपचुनाव में AAP का कब्जा
अंत में परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर उसने जेंडर चेंज कराने का फैसला किया और स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंच गई और सेक्स चेंज कराने के लिए करीब 15 से 20 हजार रुपए का खर्च किए है। डॉ. जैन ने बताया, जब लड़की उनके पास आई तो हाथ जोड़कर कहा, ‘डॉक्टर साहब- प्लीज मुझे लड़का बना दीजिए।