मुंबई। सिंघम स्टार अजय देवगन गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच लड़ाई में शहीद भारतीय शूरवीरों पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
फिल्म में 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी
अजय देवगन की फिल्म बनाने की घोषणा तो हो गई है, लेकिन अभी तक इसका नाम फाइनल नहीं किया गया है। अभी फिल्म की कास्ट भी फाइनल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में उन 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने चीनी सेना से मुकाबला किया था। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि अजय देवगन भी इस फिल्म में दिखाई देंगे या नहीं।
कोरोना महामारी काल में भी भगवान बुद्ध के उपदेश हैं प्रासंगिक : रामनाथ कोविंद
अजय देवगन इस समय अपनी अगली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की रिलीज का कर रहे हैं इंतजार
अजय देवगन इस समय अपनी अगली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है। ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बनी है जिसमें अजय देवगन भारतीय वायुसेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में नजर आएंगे।