Site icon News Ganj

चुनाव आयोग केंद्र सरकार की बन चुका है कठपुतली – वीएस उगरप्पा

बंगलूरू। कांग्रेस नेता वीएस उगरप्पा के एक बयान दे दिया है जिसकी वजह से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ सकती है उन्होंने बंगलूरू में कहा, ‘चुनाव आयोग ने आज उच्चतम न्यायालय के सामने कहा कि उसे अयोग्य ठहराए गए विधायकों के उपचुनाव लड़ने में कोई आपत्ति नहीं है। इससे यह साफ है कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार की कठपुतली बन चुका है।’

ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: पेट्रोल-डीजल में एक बार फिर उछाल, जानें आज का हाल

आपको बता दें उन्होंने आगे कहा इससे पहले सोमवार को आयोग ने शीर्ष अदालत से कहा कि अयोग्य ठहराए गए विधायक उपचुनाव लड़ सकते हैं। इन सभी विधायकों को पूर्व स्पीकर केआर रमेश कुमार ने अयोग्य ठहराया था।

ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर: बंद पड़े 50 हजार मंदिर खोलने की तैयारी सरकार – किशन रेड्डी 

जानकारी के मुताबिक राज्य के स्पीकर उन्हें अयोग्य ठहरा सकते हैं लेकिन वह पूर्व विधायकों को उपचुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते। 17 विधायकों ने कांग्रेस- जनता दल सेक्युलर की गठबंधन वाली सरकार से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सरकार अल्पमत में आ गई थी। इसके बाद राज्य में भाजपा सरकार बनी है।

 

Exit mobile version