लखनऊ डेस्क। महुआ में कार्बोहाइड्रेट, फैट, और प्रोटीन के साथ ही कैल्शियम, फास्फोरस आयरन, कैरोटीन और विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इतने पोषक तत्वों से भरे होने के कारण इसे खाने के बहुत से फायदे होते हैं। आइए जाने की सेहत के लिए महुआ कितना है फायदेमंद –
ये भी पढ़ें :-Karwa chauth 2019: गर्भावस्था में व्रत दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान
1-डायबिटीज में महुए की छाल अमृत की तरह काम करती है। हालांकि महुआ के फूल का प्रयोग डायबिटीज रोगियों को नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें शुगि बहुत होती है। इसलिए इसकी छाल का प्रयोग ही करें।
2-महुआ के फूल पाइल्स की बीमारी में बहुत काम आते हैं। इसमें क्योंकि बहुत रफेज होता है इसलिए इसे खाने से कब्ज जैसी बीमारी भी दूर रहती है। पाइल्स में आप इसके फूलों को घी में भुन लें और खाते रहें।
3-महुआ का फूल कफनाशक होता है। इसे किसी भी रूप में खाया जाए तो ये जुकाम और कफ से बचाता है। इतना ही नहीं जिन्हें ब्रोंकाइटिस या लंग्स में कफ जमने की दिक्कत हो वह महुआ की छाल का काढ़ा जरूर पीएं।