निगोहां के दयालपुर गांव में रास्ते किनारे खड़े वाहन को हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला और उसके बेटों की लाठी और कुल्हाड़ी से वार कर दिया। महिला ग भीर रूप से घायल होकर लहुलूहान हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों को गिर तार कर लिया है। घायल महिला की हालत बलरामपुर अस्पताल में नाजुक बनी हुई है।
दबंगों ने कुल्हाड़ी से वार कर महिला का सिर फोड़ा
थाना प्रभारी निगोहां ने बताया कि दयालपुर गांव निवासीसावित्री देवी की कार गुरुवार रात घर के बाहर खड़ी थी तभी गांव के रहने वाले रज्जन, अरुण, सोनू, फूलचंद, ने रास्ते मे खड़े वाहन की बात करते हुए उनसे गाली-गाली गलौज करने लगे। सावित्री ने विरोध किया तो वह तो चारों ने लाठी डंडा व कुल्हाड़ी के पेट से उनकी जमकर पिटाई करने लगे। मां को पिटता देख उसे बचाने दौड़े उनके बेटे अनिल और सुनील को भी उक्त चारों ने जमकर मारा पीटा। इस मारपीट में सावित्री 50 का सर फूट गया व दोनों बेटे अनिल व सुनील घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक देख उसे बलरामपुर रिफर कर दिया। एसआई जयराम ने बातया की दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिर तार कर जेल भेज दिया गया।