लखनऊ: पिछले साल गोरखपुर (Gorakhpur) के होटल में हुए चर्चित कानपुर (Kanpur) व्यवसायी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर रहे जगत नारायण सिंह का लखनऊ (Lucknow) स्थित 3 मंजिला माकन रविवार को जमींदोज कर दिया गया। इस हत्याकांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश के बाद बुलडोज़र (Bulldozer) से कार्रवाई की गई है। चिनहट स्थित जगत नारायण के तीन मंजिला आलीशान मकान को LDA ने ढहाना शुरू कर दिया है। अफसरों के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए बिना नक्शा पास करा कर मकान बनाया था।
LDA से बिना नक्शा पास कराए बनाए गए 900 स्क्वायर फ़ीट पर 3 मंज़िला आलीशान मकान बना था, इसमें 10 से ज्यादा कमरे हैं। इसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। बुलडोज़र से माकन गिराते वक्त LDA और चिनहट पुलिस मौके पर डटी है। घर में रह रहे किराएदारों को ढहाने से पहले बाहर निकाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें : नेपाल के पीएम को विदा करके ‘विंध्याचल धाम’ मंदिर में सीएम ने किए दर्शन
हत्यारोपी इंस्पेक्टर वर्तमान में जेल में बंद है। उसे बर्खास्त भी कर दिया गया था। CBI इंस्पेक्टर समेत सभी 6 आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। गोरखपुर के कृष्णा पैलेस में कानपुर के कारोबारी मानीष गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। मामले में इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह समेत 6 लोग नामजद हुए थे। जगत नारायण गोरखपुर में तैनात था, वहां के एक होटल में उसने मनीष गुप्ता को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट में है।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी से महिला क्रिकेट टीम की प्रसिद्ध खिलाड़ी ने की शिष्टाचार भेंट